देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार ( 24 जुलाई ) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,200 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2100 अधिक है । वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए हैं और 18,143 लोग स्वस्थ भी हुए । इस दौरान 36 मरीजों की जान भी चली गई । महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26,033 लोगों की मौत हुई है । दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 738 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है । वहीं संक्रमण दर 5.04 फीसदी हो गई है । दिल्ली में महामारी की शुरुआत से अब तक संक्रमण के 19,47,763 मामले सामने आ चुके हैं और 26,299 मरीजों की मौत हो चुकी है । वर्तमान में शहर में कोविड के 2,489 मरीज उपचाराधीन हैं ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें