गरमपानी: राजकीय इंटर कालेज खैरना में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय निबंध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
क्विज प्रतियोगिता में 12वीं की शीतल भंडारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं 10वीं के कुलदीप बधानी ने दूसरा और 7वीं की जया आर्य ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इसी के साथ बीते रोज हल्द्वानी में हुए जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जीआईसी खैरना के छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रधानाचार्य मोहन चंद्र बजाज ने सभी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनकी सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया ।
इस दौरान प्रधानाचार्य ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए राज्य के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी शहीदों को नमन किया गया और उनके बलिदान को याद किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

