लगातार छू रहे हैं बुलंदिया ऋषभ मेहरा,जीता स्वर्ण पदक

ख़बर शेयर करें

लगातार छू रहे हैं बुलंदिया ऋषभ मेहरा जीतपुर निगलटिया लमाचौर निवासी ऋषभ मेहरा पुत्र विक्रम सिंह मेहरा न 5 दिसंबर 2022 को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता 2022 मैं जीता स्वर्ण पदक इन्होंने 80 किलो भार मै मैच खेला यह प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी मैं हुए तथा इसके आगे राज्यस्तीय प्रतियोगिता खेलेंगे इससे पहले ऋषभ ने नेशनल और हाल ही में मलेशिया और बैंगकॉक में इंटरनेशनल प्रतियोगिता में रजत और स्वर्ण पदक हासिल किया है ये अपना श्रेय अपनी माता गायत्री तथा पिता विक्रम सिंह एवम कोच कमलेश तिवारी और सुभम सक्सेना को देते हैं ऋषभ मेहरा की लगातार जीत और पदक जीतने की खुशी पर भारत और उत्तराखंड का नाम रोशन करने पर समाजसेवी हेमंत गोनिया लक्ष्मण सिंह बिष्ट सचिन मेहरा रूपा अधिकारी चंद्रशेखर जोशी नीमा क्वीरा अनीता नौला सुनीता नदगली गुंजन बोरा कविता बिष्ट खट्टी बिष्ट अतुल बिष्ट हेमा गोनिया जगदीश रावत बच्ची सिंह रावत इंजीनियर दिनेश सिंह अजय गुप्ता दीपक शर्मा ने ऋषभ मेहरा को ढेर सारी बधाइयां दी है क्योंकि ऋषभ मेहरा के पिता विक्रम मेहरा समाजसेवी हेमंत गोनिया के समाजसेवी मित्र हैं

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page