भवाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड को लेकर किया प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी देने की उठाई मांग

ख़बर शेयर करें

भवाली। पौढ़ी गढ़वाल के श्रीकोट गांव निवासी अंकिता भण्डारी की निर्मम हत्या से उपजे आक्रोश की ज्वाला भवाली में भी फैल रही है। यहां घटना के विरोध में कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई।
शनिवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता पीसीसी मेंबर खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में भवाली मुख्य चौराहे पर एकत्रित हुए, जहां उन्होंने प्रदर्शन कर इस हत्याकांड पर कड़ा विरोध जताते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

उन्होंने भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  जोखिया मनसा देवी मंदिर में 5 को होगा भव्य भण्डारे का आयोजन

पीसीसी मेंबर खष्टी बिष्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीला बैराज स्थित भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी अंकिता भण्डारी की जघन्य हत्या की घटना इस बात का जीता जागता उदाहरण है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर 4 अगस्त तक कर सकते है आपत्ति दर्ज

उन्होंने कहा कि इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाए और हत्यारोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष दयाल आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव भगत, एससी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष हरेंद्र हारी, पूर्व जिला अध्यक्ष एस सी प्रकोष्ठ रमेश चंद्र, दीपक वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोबन कनवाल, कपिल, राजू जोशी ललित, आदि उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page