कांग्रेस ने प्रत्येक सीट पर तीन- तीन दावेदारों के नाम फाइनल कर दिए

ख़बर शेयर करें

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जता चुके कांग्रेस नेताओं को एक बार फिर से राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने के संकेत मिले हैं। बुधवार को आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान ही प्रदेश प्रभारी सैलजा और स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष भक्त चरण दास ने एक बार फिर प्रमुख नेताओं से फोन पर बात कर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुधवार को नई दिल्ली में सम्पन्न हुई, इसमें कमेटी सदस्यों और प्रदेश प्रभारी के अलावा उत्तराखंड से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता विपक्ष यशपाल आर्य भी शामिल हुए। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में सीटवार विचार विमर्श के बाद कुल दावेदारों की संख्या 40 से घटाकर 15 की गई।

इस तरह पार्टी ने प्रत्येक सीट पर तीन- तीन दावेदारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। हालांकि अभी वरिष्ठ नेताओं की पूरी रजामंदी नहीं मिलने के कारण, पैनल को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी की एक और बैठक होगी, जिसमें पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान ही सैलजा और भक्तचरण दास ने वरिष्ठ नेताओं को अपनी -अपनी सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार करने की कोशिश की। वरिष्ठ नेताओं के चुनाव मैदान में नहीं उतरने से खराब संदेश जाने और कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित होने की चिंता उन तक पहुंचाई गई, इस तरह पार्टी ने एक तरह से वरिष्ठ नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने के संकेत दे दिए हैं। पैनल तैयार नहीं होने के कारण गुरुवार को उत्तराखंड से प्रत्याशियों के नाम घोषित होने की संभावना नहीं है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page