कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा भाजपा संविधान बदलने का सपना ना देखे, हम इसे मिटने नही देंगे

ख़बर शेयर करें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि संविधान गरीब लोगों की मेहनत से बना है और हम इसे मिटने नहीं देंगे।

छठे चरण का चुनाव प्रचार थमने से पहले गुरुवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में दिलशाद गार्डन में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि देश का संविधान बाबा साहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और करोड़ों देशवासियों द्वारा बनाया गया है। इसमें सबकी सोच शामिल है। भाजपा के लोग कहते रहे हैं कि वे सत्ता में आए तो संविधान को खत्म कर देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अधर में लटके सहकारिता के चुनाव का रास्ता साफ

राहुल ने कहा कि करोड़ों लोगों की सुरक्षा और अधिकारों को संरक्षित करने के लिए बनाए गए संविधान को खत्म करने की किसी में हिम्मत नहीं है, क्योंकि संविधान को बचाने के लिए करोड़ों लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर, हरित क्रांति, सफेद क्रांति, टेलीकॉम, मनरेगा आदि से जो भी मिला है वह सब संविधान की ही देन है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अधर में लटके सहकारिता के चुनाव का रास्ता साफ

राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में साफ कर दिया है कि हम आरक्षण का दायरा 50 फीसदी से आगे बढ़ाएंगे। राहुल ने कहा कि पांच न्याय और 25 गारंटी के तहत हम इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर पहली नौकरी पक्की अधिकार के तहत 30 लाख खाली पदों को भरेंगे। किसानों-मजदूरों को उनका अधिकार दिलाने की पहल करेंगे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page