गरमपानी- केंद्रीय रक्षा एवं राज्य मंत्री अजय भट्ट के बेतालघाट पहुंचने पर भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। साथ ही ब्लॉक कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
केंद्रीय रक्षा एवं राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ब्लॉक सभागार बेतालघाट में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा की ।
बैठक में जिला व ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान सिंचाई, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसके चलते विभागीय अधिकारियों से विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री भट्ट ने चार विभागों में कार्यो में हो रही देरी के चलते जम कर नाराजगी व्यक्त की गई जिसमें अधिकारियों को मौके पर ही जम कर फटकार लगाई गई।
वही अधिकारियों को सभी गतिमान कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गई।
इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्य, ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी, मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, जिला उपाध्यक्ष रमेश सुयाल, दिलीप बोहरा, मनोज पलड़िया, खंड विकास अधिकारी महेश चन्द्र गंगवार, विनोद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार, नवीन पुरी, दीपेंद्र शर्मा विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें