आयुक्त कुमाऊं ने नोट सीट का काम सेवानिवृत्त कर्मी से कराने पर जताई नाराजगी, दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें
हल्द्वानी। आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल दीपक रावत ने बुधवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।  कार्यालय मे विभिन्न पत्रावलियों, नोट शीट का कार्य वर्ष 2020 से सेवानिवृत्त कार्मिक से कराये जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे शासकीय कार्यों की गोपनीयता समाप्त हो रही है। आयुक्त ने सचिव एवं संयुक्त सचिव को स्पष्ट करने को कहा कि इस प्रकार का कृत्य किस आधार पर कराया जा रहा हैं। उन्होंने जानकारी मांगी की प्राधिकरण में नियुक्त अभियन्ताओं को 10 से 20 हजार तक वेतन दिया जा रहा है यह वेतन किस मद से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिक से नोटशीट बनवाना उचित नही हैं। जिसकी फोटो कापी अलग से रखी जाय। गोपनीयता को बरकरार रखे जाने में प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही दृष्टिगोचर हो रही हैं। इस सम्बन्ध में सचिव एवं संयुक्त सचिव स्पष्ट करें क्यों ना आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारम्भ कर दी जाए। इसके अलावा आयुक्त ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को अपने-अपने तहसीलों का निरीक्षण करने तथा निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page