रविवार को आयोजित उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। प्रदेश के कुल 413 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में उपस्थिति 91 फीसदी से अधिक रही। आयोग दो माह के अंदर परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है। आयोग के सचिव ने कहा कि, अगले दो माह में परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रविवार को पुलिस, पीएसी ,आईआरबी, अग्निशमन विभाग में सिपाहियों के कुल 1521 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया। इसके लिए कुल 1.30 लाख अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिसमें से 1.19 लाख परीक्षा में शामिल हुए, इस तरह कुल उपस्थिति 91.88 प्रतिशत रही है। प्रदेश में बीते दिनों सामने आए भर्ती घोटाले के बाद यह सबसे बड़ी लिखित भर्ती परीक्षा थी, जिस पर सबकी नजर लगी हुई है। इसके लिए आयोग ने कड़े इंतजाम किए हुए थे, लेकन प्रदेश में कहीं से भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है। इस कारण आयोग ने राहत की सांस ली है। आयोग के सचिव गिरधर सिंह रावत ने बताया कि आयोग आंसर की जारी करने के साथ ही दावे आपत्ति मांगेगा, इसके बाद अगले दो माह में परिणाम जारी करने का प्रयास किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें