कोका कोला के उन्नति प्रोजेक्ट से पांच लाख किसानों की आजीविका होगी मजबूत

ख़बर शेयर करें

भीमताल। ग्राम पंचायत अलचौना के चाफी स्थित इंडोडच हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी परिसर में बृहस्पतिवार को कोका कोला और इंडोडच के सहयोग से किसानों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में उन्नति प्रोजेक्ट के माध्यम से किसानों को सेब की बागवानी के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें कोका कोला और इंडोडच की ओर से की जा रही मदद को लेकर बताया गया। साथ ही बताया गया कि कोका कोला और इंडोडच देश भर में किसानों की आजीविका को बढ़ाने को लेकर काम कर रहा है। कोका कोला आईएनएसडब्ल्यूए के सीएसआर एवं शाश्वतता सीनियर मैनेजर डॉ आदित्य पंडा ने बताया कि कोका कोला इंडिया में हमारी ईएसजी प्राथमिकताओं का एक मुख्य स्तंभ शाश्वत कृषि है।

यह भी पढ़ें 👉  गलत वीडियो बनाकर ज्यादा रुपए लेने की बात कहकर किया जा रहा बदनाम, व्यापारी

उन्होंने बताया कि हमारी फल सक्युलर अर्थव्यवस्था पहल की से किसानों की आजीविका में वृद्धि करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसको आगे ले जाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। साथ ही कहा कि फलों की उत्पादकता में वृद्धि होने के साथ प्रोजेक्ट उन्नति आय बढ़ा कर किसानों को भी सक्षम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट उन्नति कोका कोला इंडिया का 2025 तक अपने उन्नति प्रोजेक्ट से 5 लाख से अधिक किसानों की आजीविका में वृद्धि करने का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आज पहाड़ में किसान कोका कोला और इंडोडच के सहयोग से सेब की अच्छा बागवानी कर रहे हैं। इंडोडच हॉर्टीकल्चर टेक्नोलॉजी के निदेशक सुधीर चड्डा ने बताया कि कोका कोला इंडिया की साझेदारी के साथ प्रोजेक्ट एप्पल उन्नति ने उत्तराखंड के किसानों को सक्षम और मजबूत किया है। उन्होंने बताया कि अल्ट्रा हाय डेंसिटी उत्पाद से सिर्फ उनके उत्पाद में पांच गुना वृद्धि होने के साथ उनकी आय में अधिक वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि ये पद्वतियां युवाओं को प्रोत्साहन देने के लाई गई है और हमने इससे पलायन कम होते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि कोका कोला इंडिया को इंडोडच को निरंतर सहयोग देने के लिए आभार जताया। गोष्ठी के बाद इंडोडच में एक साल में तैयार सेब के बगीचों में लगे सेबों को देखने का भी निरीक्षण किया। साथ ही सुधीर चड्डा ने किसानों को सेब की विशेषता के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान किसान समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गलत वीडियो बनाकर ज्यादा रुपए लेने की बात कहकर किया जा रहा बदनाम, व्यापारी

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page