मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय कांस्टेबल की पत्नी को सौपा 50 लाख का चेक

ख़बर शेयर करें

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस कांस्टेबल स्वर्गीय प्रदीप कुमार की पत्नी श्रीमती दीपमाला को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में 50 लाख रुपए का चेक सौंपा । यह चेक एचडीएफसी बैंक की ओर से कांस्टेबल स्वर्गीय प्रदीप कुमार की पत्नी को दिया गया । प्रदीप कुमार का वेतन अकाउंट एचडीएफसी बैंक में संचालित था , जबकि उनका कोई अंशदान भी नहीं कट रहा था । उधमसिंहनगर के निवासी कांस्टेबल प्रदीप कुमार विकासनगर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात थे । 15 मई 2022 को उनकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को निर्देश दिए कि कुछ ऐसी सुदृढ़ व्यवस्था की जाय कि ऐसी घटना होने पर जवानों के परिवारजनों को कुछ आर्थिक मदद मिल सके । इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी , डीजीपी अशोक कुमार , सर्कल हेड एचडीएफसी बैंक बकुल सिक्का मौजूद थे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page