उत्तराखंड में अधर में लटके सहकारिता के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। उत्तराखंड सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को चुनाव की विधिवत घोषणा की गई। 19 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। 20 नवंबर को पहले चरण का चुनाव संपन्न होगा।
प्रतिनिधियों का भी निर्वाचन होगा: सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष हंसादत्त पांडेय समेत सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में चुनाव को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से आए फैसलों पर भी विचार मंथन हुआ। तय हुआ कि कोर्ट के आदेशों के अधीन चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इसके तहत प्रारंभिक सहकारी समितियों के सदस्यों का चुनाव 19 नवंबर को होगा। 20 नवंबर को इन्हीं निर्वाचित सदस्यों में से सभापति, उपसभापति का भी चुनाव होगा। इसके साथ ही अन्य शीर्ष सहकारी संस्थाओं के लिए भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का भी निर्वाचन होगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

