बेतालघाट- श्रमदान कार्यक्रम के तहत राजकीय आईटीआई बेतालघाट जनपद नैनीताल के अधिकारी कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने से तहसील आईटीआई एवं स्थानीय ग्रामों को जोड़ने वाले मार्ग में सफाई अभियान किया।
यद्यपि पूर्व में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से यह मार्ग को ठीक किया गया था किंतु बारिश के कारण पुनः इसमें मिट्टी एवं पत्थर आ गए थे जिसे साफ करना आवश्यक था
तहसील, आईटीआई एवं स्थानीय ग्रामीणों के लगभग 300 कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों का प्रतिदिन इस मार्ग में आना- जाना रहता है।
इस कार्य में आईटीआई के प्रभारी प्रधानाचार्य आर पी पांडे. सुरक्षा प्रभारी पंकज कुमार नैनवाल, हरिश्चंद्र मिश्रा, दीपक चंद्र, गिरीश चंद्र पनेरु, हरि प्रकाश, राजेंद्र प्रसाद जोशी, नवीन सिंह, आईटीआई के समस्त प्रशिक्षणार्थियों ने श्रमदान किया।
वही स्थानीय जनता ने आईटीआई के प्रभारी आर पी पांडे व आईटीआई के समस्त स्टाफ और छात्रों का इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया इससे प्रतिदिन आने जाने वाले राहगीरों को अब परेशानी नहीं होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

