बेतालघाट में चलाया गया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर करें

सिंगल यूज़ पॉलीथिन के उपयोग ना करने का किया अभियान

बेतालघाट- नेहरू युवा केंद्र नैनीताल व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा भारत सरकार के तत्वधार में अक्टूबर माह में स्वच्छ भारत कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसमे देश भर के सभी जिलों में सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम के प्रति जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे है। जिसके तहत नैनीताल जिले के सभी विकास खंडों से लगभग 8000 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र किया जाएगा। उसी कार्यक्रम के तहत आज बेतालघाट ग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम कराया गया। इस कार्यक्रम में 70 से युवाओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमें लगभग 500 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा कर क्षेत्र को स्वच्छ किया गया।
वही कार्यक्रम में लोगो को एकत्रित कर अपने आसपास पॉलीथिन के प्रयोग ना करने का भी संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एटीएम के अंदर मिला व्यक्ति शव

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू आर्य ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए युवाओं को स्वच्छता के लाभ बताए व बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम अति महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में स्पोर्ट्स टीचर विवेक कुमार , सचिन नेगी, सचिन बोहरा, धर्मेंद्र सिंह, नवीन भंडारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page