कैंची धाम के पास नगर पॉलिका ने दो दर्जन लगाएं कूड़ेदान

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर पॉलिका ने गुरुवार को कैंची धाम के पास 15 जून स्थापना दिवस के लिए कूड़ेदान लगाएं। साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए कैची धाम के आस पास दो दर्जन नए कूड़ेदान लगाएं गए। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु कैंची धाम पहुँचते है। मंदिर के आस पास सफाई रहें इसके लिए कूड़ेदान लगाएं गए हैं। जिससे साफ सफाई बनी रहे। शुक्रवार को भी कैंची धाम सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पॉलिका जिला प्रशासन व श्रद्धालुओं की मदद के लिए हरसंभव प्रयासरत है।
इसके अलावा कैची में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए स्थापना एसडीएम राहुल शाह को सेनिटोरियम रातिघाट मोटर मार्ग को ठीक कर यातायात डायवर्जन कराने को कहा गया। जिस पर एसडीएम ने तत्काल दिखवाने के साथ बैठक में वार्ता कर वैकल्पिक मार्ग में रूप में रखने को कहा गया। व्यापारी गिरीश तिवारी ने बताया कि पालिका ने सफाई व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करी के कूड़ेदान में ही कूड़ा डाले। मंदिर की पवित्रता बनी रहे।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, शिशु पाल, राकेश वाल्मीकि, दीपक, रोहित, कामली, दीपक, रोहित आदि रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page