भीमताल । आज 24 दिसंबर 2024 को हरमन माईनर स्कूल भीमताल में यीशु का जन्मोत्सव किसमस डे खूबसूरत अंदाज में मनाया गया । विद्यालय के नन्हें-मुन्नें बच्चों द्वारा सेंटा क्लाज और परियों की पोशाक में शानदार प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती महिमा भट्ट जी ने किया। विद्याथियों द्वारा ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला गया। यीशू के जीवन पर आधारित आकर्षक नाटिका का मचंन और क्रिसमस ट्री सजाया गया । यीशु की याद में प्रार्थना विश यू मेरी क्रिसमस व जिंगल बेल जिंगल बेल की धुन में अनेक गीत गाये गये । विद्यार्थियों के कार्यक्रमों की सभी ने खूब सराहना की । प्रधानाचार्या श्रीमती महिमा जी ने क्रिसमस डे की सभी को बधाई दी एंव खुशहाल जीवन की कामना की। कार्यक्रम में अध्यापक अध्यापिकाएँ व विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें