भवाली। नगर के नंदा देवी महोत्सव में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में आस्था व श्रद्धा का ज्वार उमड़ पड़ा। नंदाष्टमी में सुबह तड़के से दोपहर बाद तक भक्तों की देवी मंदिर परिसर में लंबी कतारें लगी रहीं। पुजारी मोहन चन्द्र कपिल, इंद्र कपिल, दीपेश कपिल, पंकज कपिल ने माँ के दर्शनों के बाद सबको प्रसाद दिया। वही पंडित व्यास कैलाश चन्द्र सुयाल ने विधि विधान के साथ हवन पूजन करवाया। माँ नंदा सुनंदा के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा। वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से सबका मन मोहा। कार्यक्रम के संरक्षक तरुण जोशी ने बताया कि लोक गीत व चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, उसके बाद अपूण बोली अपूण बात कार्यक्रम का आयोजन होगा। बच्चे विभिन्न माध्यमों से अपनी संस्कृति को उजागर करेंगे। कहा प्रतियोगिताओ का मक़सद बच्चों को मंच प्रदान कर अपनी प्रतिभा को आगे लाना है। यहां भवाली के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया है। इस दौरान तरुण जोशी, कंचन सुयाल, लोकेश जोशी, आयुष कुमार, पंकज भाकुनी, पीयूष नेगी, अभिषेक मेहता, हरेंद्र आर्या, कमलेश बिष्ट, नरेश पाण्डे आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें