बाल दिवस::विजडम कोचिंग क्लासेस में विभिन्न प्रतियोगिता हुई आयोजित

ख़बर शेयर करें


भवाली। बाल दिवस के अवसर पर नगर के विजडम कोचिंग क्लासेस में विभिन्न प्रतियोगिताओं और बैलून गेम के संग बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एरो इंस्टीट्यूट के प्रबंधक हितेश साह और विजडम के संचालक हर्षित जोशी ने रिब्बन काट के किया।
जहां बच्चों ने कला, भाषण और क्विज प्रतियोगिता के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और साथ में देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद भी किया। क्विज के माध्यम से उत्तराखंड की लोकसंस्कृति व सामान्य ज्ञान पर आधारित सवाल पूछे गए। वही बैलून गेम में बच्चों को खेल खेल में बहुत से जानकारी दी गई और विजेता बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हितेश साह ने बच्चों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य खेलकूद सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेते रहें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो। इस दौरान हितेश साह, हर्षित जोशी, गरिमा कार्की, रविन्द्र भट्ट, कमलेश जोशी, अंजली आर्य, योगेश जो शीमनीष उप्रेती आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page