गरमपानी- खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार के नेतृत्व में आज बेतालघाट ब्लॉक के कई ग्राम सभाओं खैरना, चमड़िया, लोहली, उल्गोर, रूप सिंह धुरा, गौणा, जौरासी में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें गाँव मे बाहरी व्यक्ति के बिना सत्यापन के रहने के कारण एक व्यक्ति का 10 हज़ार का चालान किया गया।
वही नदियों में गन्दगी तथा हुड़दंग करने वाले 13 व्यक्तियों के चालान किये गए जिसने सभी से 3250 रुपये का राजस्व वशूला गया।
वही चौकी इंचार्जने बताया कि आगे यह अभियान रोजना चलाया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें