निकाय चुनाव को लेकर ये बात कह गए मुख्यमंत्री, कब होंगे

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग तय समय पर ही निकाय चुनाव कराएगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के हाल के विधानसभा चुनाव के परिणामों का उत्तराखंड के निकाय एवं लोकसभा चुनावों में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। सीएम ने कहा कि कैबिनेट विस्तार एवं दायित्वों का वितरण भी समय आने पर पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में आवारा घुम रहे पशुओं से श्रद्धालुओं को परेशानी

शुक्रवार को यहां सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार की निकाय चुनावों को टालने की कोई मंशा नहीं है। राज्य निर्वाचन आयोग निकायों के चुनावों को लेकर निर्धारित समय पर सभी कार्यवाही संपन्न कराएगा। राज्य में जिला पंचायत अध्यक्ष को सीधे जनता द्वारा चुने जाने के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि पहले से चली आ रही परंपरा के मुताबिक ही पंचायतों के चुनाव कराए जाएंगे। यदि आवश्यकता पड़ी तो चर्चा के बाद इस मामले में विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक योजनाओं का फायदा पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page