गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने परिवार संग पहली बार किए नीब करौरी बाबा के दर्शन

ख़बर शेयर करें

-दर्शनों के समय भवाली से कैंची धाम तक रहा जीरो जोन

भवाली। कैंची धाम में लगातार भक्तों की संख्या बढ़ रही है। देश विदेश से भक्त राजनेता क्रिकेटर आकर नीब करौरी बाबा के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर में 15 हजार से अधिक भक्त बाबा के दर्शन करने पहुँच रहे हैं। मंगलवार को गोवा के भाजपा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपनी पत्नी सुलक्षणा सावंत बच्चों के साथ नीब करौरी बाबा के दर्शन किये। विधायक सरिता आर्या भाजपा कार्यकर्ताओं सहित मन्दिर प्रबंधक प्रदीप साह भयु ने फूल माला से स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने मन्दिर दर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाबा की शिला में फूल माला चढ़ाए। पूजा अर्चना कर देश की सुख शांति के लिए पार्थना की।
मन्दिर समिति पदाधिकारियों से वार्ता कर मन्दिर की दिनचर्या पूछी। उन्होंने कहा कि पहली बार नीब करौरी बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। बाबा के दर्शन कर शांति मिली। कहा बाबा की महिमा से आज हर दिन हजारों लोग बाबा के दर्शनों के लिए यहां आ रहे हैं। ये बाबा का ही चमत्कार है।

पुलिस सुबह से संभालती रही यातायात व्यवस्था

गोवा के मुख्यमंत्री के कैंची धसम दर्शन से पहले सुबह से ही पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था संभालता रहस्य। एसपी सिटी हरभंस सिंह, सीओ सुमित पाण्डे, एसएसआइ प्रेम विश्वकर्मा भवाली से कैंची तक यातायात व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के दर्शनों के समय भवाली से कैंची धाम तक जीरो ज़ोन रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page