विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद मंगलवार को आतिशी ने अरविंद केजरीवाल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के नेता और मेरे राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल का भरोसा दिखाने व मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद करती हूं। मुझे दुख है कि मुख्यमंत्री और मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे रहे हैं। मैं दुखी मन से मुख्यमंत्री पद संभालने जा रही हूं।
मुझे बधाई ना दें और ना ही माला पहनाएं सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक के बाद आतिशी ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने समर्थकों से कहा कि मुझे बधाई ना दें और ना ही मुझे माला पहनाएं। उन्होंने कहा, ‘मैं एक सामान्य परिवार से आती हूं। अगर मैं किसी और पार्टी में होती तो शायद मुझे चुनाव का टिकट भी नहीं मिलता, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया।
भाजपा ने केजरीवाल को परेशान किया मुझे विधायक, फिर मंत्री और आज मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी। मैं आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों और दिल्ली की दो करोड़ जनता की तरफ से कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है। भाजपा ने पिछले दो साल से केजरीवाल को परेशान करने और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
केजरीवाल को फिर सीएम बनाएंगे
आतिशी ने कहा कि जब तक मैं इस जिम्मेदारी को निभा रही हूं, मेरा एक ही उदेश्य रहेगा कि हमें अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है। मैं दिल्ली के लोग, आप के विधायकों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री होने के नाते अब एक ही उद्देश्य से काम करूंगी।
ईमानदारी के मुद्दे पर चुनाव होगा
आतिशी ने कहा कि झूठे केस में सुप्रीम कोर्ट ने केवल अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के साथ केंद्र की भाजपा सरकार और उसकी जांच एजेंसियों के मुंह पर तमाचा मारा है। केजरीवाल अब देखना चाहते है कि जनता उन्हें ईमानदारी मानती है कि नहीं, तभी वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे।
इस्तीफे से दिल्लीवाले दुखी
आतिशी ने कहा कि पूरी दिल्ली में लोग केजरीवाल के इस्तीफे से दुखी हैं। सोमवार शाम मुझे एक बुजुर्ग महिला मिलीं, जब उन्हें पता चला कि केजरीवाल इस्तीफा दे रहे हैं तो वह रोने लगीं। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने उन्हें बहुत परेशान किया उन पर झूठे आरोप लगाए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें