मुख्यमंत्री धामी ने रच ही दिया इतिहास, मात्र औपचारिकताएँ बाकी, जनता का प्यार देख दिल से खुश है धामी, 12 के बाद इतिहास होगा गवाह

ख़बर शेयर करें

चम्पावत। नव्वे राउंड में और आया मजा जब 35 हजार से आगे हो गए धामी। कांग्रेस पीछा कर 18 हजार से आगे की दौड़ में है। चुनावी दंगल के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। भाग्य की पेटियां खुलने लगी है। अब तक पहले राउंड में सीएम धामी को 3856 और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 165 मत मिले है दूसरे में राउंड में 4 हजार से धामी आगे रहे उसके बाद सीएम धामी को तीसरे राउंड में 10617 मत कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी 425 मिले है। सातवें राउंड की समाप्ति तक सीएम पुष्कर सिंह धामी को पड़े 25219 मत वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को पढ़े 1276 नोटा160 रहा।
नवे राउंड तक सीएम धामी को पढ़े कुल 35839 मत तो वहीं कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को पड़े 1873 नोटा 230 में है। अब मुख्यमंत्री 12 वे राउंड के बाद इतिहास रचेंगे। मात्र आपचरिकताये रह गई है। जनता का साथ प्यार देख मुख्यमंत्री खुश हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page