मुख्य वन संरक्षक कुमाऊ ने पाडली की पहाड़ी पर जापानी तकनीक के कार्यो का जायजा लिया

ख़बर शेयर करें

गरमपानी-भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय मार्ग किनारे स्थित पाड़ली की पहाड़ी पर जापानी तकनीक से किए जा रहे भू कटाव के निर्माण कार्यो का जायजा मुख्य वन संरक्षक कुंमाऊ वीके पात्रो और जायका के फील्ड इंजीनियरों के साथ पाड़ली की पहाड़ी और सड़क निर्माण और पहाड़ी की रोकथाम के लिए अपने अनुभव साझा किए। पाडली की पहाड़ी के पास नीचे की तरफ तैयार की सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति को देखा। नीचे की तरफ सड़क बनने के बाद पहाड़ी के ऊपर भू कटाव की रोकथाम के लिए क्रिव वर्क में पहाड़ को मजबूती मिलेगी और पानी के निकासी के लिए वाटर चैनल के काम मैटिग,रॉक वोल्ट के कार्य आने वाले दिनों में होने है। पाड़ली की पहाड़ी से बरसात में काफी ऊपर से पत्थर बोल्डर गिरने से मार्ग में पहले कई बार यातायात बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। पाड़ली की पहाड़ी में जापानी तकनीक से सुरक्षात्मक कार्य होने के बाद यात्रियों को आने जाने में राहत मिल जायेगी। इस दौरान डीएफओ शिवराज चन्द, वन क्षेत्राधिकारी विपिन चन्द जोशी, महेश चंद्र जोशी उप वन क्षेत्राधिकारी कुन्दन सिंह और फील्ड इंजीनियर त्रिभुवन राणा, राजेश, साहिल, दीपक मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page