चेन्नई सुपर किंग्स के दुबे ने की छक्कों की बारिश

ख़बर शेयर करें

सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच शुक्रवार को हैदराबाद में खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं। मयंक अग्रवाल की जगह नितीश रेड्डी को मौका मिला है। टी नटराजन की वापसी हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। सीएसके ने भी तीन बदलाव किए हैं। पथिराना नहीं खेल रहे है। मोईन अली, तीक्षणा और मुकेश चौधरी ये मैच खेलेंगे। आईपीएल 2024 का 18वां मैच इन दोनों टीमों के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। रचिन 12 रन बनाकर आउट हो गए। पहले विकेट के लिए रचिन और गायकवाड़ के बीच 25 रन की साझेदारी हुई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 26 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार और शाहबाज अहमद ने विकेट चटकाए हैं। 

प्लेइंग इलेवन-

चेन्नई- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना

हैदराबाद अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page