चन्दन हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल, ये था पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

पुलिस ने चन्दन गोनिया हत्याकांड का खुलासा कर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है।
29 मई को चन्दन सिंह 26 गोनिया पुत्र शिवराज सिंह गोनिया निवासी ग्राम गोनियारी पट्टी धारी की पत्नी यशवंती अपने मायके अमजड गई थी। 31 मई को यशवंती ने चन्दन को फोन कर अमजड बुलाया। बुलाने पर 1 जून को डूंगरी बैंड में आने को कहा। मृतक अपने घर से ससुराल अमजड की तरफ आया। पैदल आया और जो ग्राम डूंगरी से गायब हो गया। मृतक की लाश 6 जून को डूंगरी के नीचे जंगल से मिली। मृतक के भाई सुरेश गोनिया ने मुक्तेश्वर थाने में तहरीर सौपी। मृतक पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का सके करते रहे। 27 जुलाई को मृतक की पत्नी यशवंती साला दिनेश रावत,पत्नी का जीजा नरेन्द्र मेवाड़ी का पालिग्राम टेस्ट कराया गया था। राजस्व क्षेत्र होने से संसाधनों के आभाव में डीआईजी नीलेश आंनद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, लल्ल सीओ प्रमोद साह के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई। एसओ जी टीम भी रही। टीम ने गांव गांव जाकर 250 से अधिक ग्रामीणों से पूछताछ की गई। 29 मई को रामलीला देखने आई यशवंती ने 1 जून को कु बुलाया। विवाह 3 साल पहले हुआ था। दोनों के बीच लॉक डाउन के बाद लगाई झगड़ा होता रहा। पत्नी उसके साथ नही रहना चाहती थी। पत्नी ने अपने भाई दिनेश रावत को बहन मानता है तो चन्दन को मार नही तो में मर जाऊंगी कहा गया। दिनेश ने अपने दोस्त कमल 1 जून को अमजड गाँव मे पूजा थी। लोग देवीधुरा गए थे। दिनेश कमल भी देवीधुरा गए। दिनेश ने कमल को अपनी बहन का दर्ज बताया। जिससे कमल काम के लिए तैयार हो गया। दोनों ने चन्दन को डूंगरी बैंड में रुकने को कहा कहा कि हम तुम्हे लेने आ रहे हैं। दोनों कमल की गाड़ी में डूंगरी बैंड आये। चन्दन से हरेंद्र को फोन करवाकर इस बात का विश्वास दिलवाया गाँव पहुँच गया है। वही एक पत्थर मारकर चन्दन की हत्या कर दी। और शव वही नीचे जंगल मे फेक दिया। उसके बाद अमजड रामलीला में चले गए। ग्रामीणों से कई बार पूछताछ करने के बाद दिनेश रावत, कमल, यशवंती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी ने गठित टीम को 5 हजार रु का इनाम की घोषणा की है। टीम में थानाध्यक्ष महेश जोशी, एसओजी प्रभारी नंदना सिंह रावत, राजेश कुमार, विपिन शर्मा, प्रदीप पिलखवाल, चन्द्र शेखर मल्होत्रा, शुमन राणा, त्रिलोक सिंह, अशोक रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page