भीमताल। वो कहते है मेहनत करते जाओ एक दिन फल जरूर मिलेगा वही कर दिखाया एक 12 साल की लड़की ने,
नैनीताल जिले के भीमताल ब्लाक के अलचौना में ग्लोबल एकेडमी अलचौना की कक्षा-7 की छात्रा डिम्पी तिवारी पुत्री लोकेश तिवारी ने दिनांक 30-11-2025 को देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के काता में स्वर्ण पदक और कुमीते में कांस्य पदक अपने नाम कर ग्लोबल एकेडमी अलचौना, भीमताल ब्लॉक, व पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, बता दें डिम्पी ने कराटे प्रशिक्षण अपने गुरूजी श्री हरीश पांडे जी से प्राप्त किया है, डिम्पी की इस सफलता के लिये गुरूजी श्री हरीश पांडे, ग्लोबल एकेडमी के प्रबंधक व डिम्पी के पिता श्री लोकेश तिवारी, माता श्रीमती सुनीता तिवारी, प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार, शिक्षिका दीपिका, गीता, पूनम, नीमा, रश्मि, रूचि आदि ने शुभकामनायें देकर छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की, डिम्पी की इस सफलता पर पूरा परिवार खुश है,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

