चम्पावत-बनबसा पुलिस ने मोटरसाईकिल चोर को दबोचा

ख़बर शेयर करें

बनबसा में पुलिस ने मोटरसाईकिल चोर को दबोचा
दिनांक 06/10/2023 को जपनद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत वादी मोहन चन्द पुत्र बहादुर चन्द,निवासी चूना भट्टा,ने चम्पावत थाना बनबसा में आकर अपने वाहन मोटर साइकिल स्प्लैण्डर ब्लैक एण्ड एसैन्ट रजि0 न0 UK03 C 2265 के चोरी होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिस पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO 95/2023 अन्तर्गत धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मामले के खुलासे हेतु थानाध्यक्ष बनबसा श्री लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलते ही मामले के खुलासे हेतु तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर मुकदमा वादी व आसपास के लोगो से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरो की व पूछताछ के अथक प्रयास से दिनांक-15/10/2023 को मलेरिया नाला, गढ़ीकोट रोड, बनबसा से एक अभियुक्त जो चोरी के वाहन के साथ मैजुद था शक व संदेह करते हुए अमित श्रीवास्तव पुत्र राम सेवक श्रीवास्तव, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड न0 5, झोपड़पट्टी बनबसा, से वाहन के बारे में जब पूछताछ की गई तो अभियुक्त सही जवाब नहीं दे पाया और अभियुक्त को मय चोरी के मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का पता लगया जा रहा है।

मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम मे उ0नि0 कैलाश चन्द्र जोशी (विवेचक) , हे0कानि0 विनोद यादव, कानि0 01 ना0पु0 अनिल कुमार , कानि0 16 ना0पु0 जगदीश कन्याल , कानि0 305 सीपी दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page