हल्द्वानी । आगामी दीपावली पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए नैनीताल पुलिस ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत काठगोदाम रेलवे स्टेशन समेत कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आगामी दीपावली पर्व के शांतिपूर्वक समापन के लिए संबंधित थाना क्षेत्रों में स्थित सभी सार्वजनिक स्थानों , बस अड्डों , रेलवे स्टेशनों तथा बाजार में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं । जिस आदेश के क्रम में आज थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक तथा उप निरीक्षक अभिसूचना श्रीमती कंचन पाठक कंचन पाठक के नेतृत्व में थाना पुलिस , स्थानीय अभिसूचना इकाई तथा बॉम / डॉग स्क्वायड की टीमों को सक्रिय करते हुए काठगोदाम क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन , सार्वजनिक स्थलों व बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया । साथ ही स्थानीय लोगों , दुकानदारों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि तथा लोगों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने की अपील भी की गई ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

