बेंगलूरू स्थित एक स्टार्टअप कंपनी ‘माइंडफुल एआई लैब’ की सीईओ ने अपने चार वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गोवा में हत्या कर दी। इसके बाद शव को बैग में रखकर टैक्सी से पड़ोसी राज्य कर्नाटक तक का सफर किया। सेठ को रविवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार कर लिया।
कर्नाटक पुलिस ने बताया, आरोपी सूचना सेठ (39) छह जनवरी को बेटे संग उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में किराए के फ्लैट में पहुंची थी। दो दिन वहां रहने के बाद महिला आठ जनवरी को टैक्सी से बेंगलुरु निकल गई।
ऐसे सामने आया मामला फ्लैट कर्मियों ने देखा कि जाते समय सूचना सेठ के साथ बेटा नहीं था और कमरे की सफाई में तौलिये पर खून के धब्बे मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फोन पर सेठ से पूछताछ की तो उसने बताया कि धब्बे मासिक धर्म के कारण थे और बेटा मड़गांव शहर में उसके दोस्त के साथ है। उसने उसका पता भी दिया,जो फर्जी निकला। फिर पुलिस ने टैक्सी चालक से फोन पर बात की और आरोपी को कर्नाटक में नजदीकी थाने ले जाने को कहा। थाने में महिला के बैग से बच्चे का शव मिला
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें