भवाली में सफाई अभियान पर सीडीओ ने ली बैठक
भवाली। उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा 18 जून को विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देशों के क्रम में शासन / जिला प्रशासन द्वारा 12 जून से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह मानाये जाने के निर्देश जारी किये गये है। जिसके क्रम में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल संदीप तिवारी द्वारा पालिका कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें उनके द्वारा स्वच्छता सप्ताह मनाये जाने के सम्बन्ध में तिथिवार कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये। उक्त के क्रम में पालिका के वार्ड 4 एवं वार्ड 0
7 में आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये जाने हेतु रैली का आयोजन किया गया। रैली का संचालन पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, ईओ संजय कुमार, इन्द्र कुमार कपिल, गौरव नेगी, पंकज कुमार, राकेश समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

