सड़कों पर कूड़ा फेंककर हल्द्वानी की सुंदरता बिगाड़ने वालों की अब खैर नहीं। नगर निगम शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी कर रहा है। इससे वार्डों की सड़कों के किनारे कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखी जाएगी। निगम के अधिकारी दफ्तर के साथ ही मोबाइल एप की मदद से अलग-अलग वार्डों की निगरानी करेंगे। साथ ही कूड़ा फेंकते हुए कैमरे में कैद होने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि हल्द्वानी की सड़कों को कूड़ा मुक्त करने की दिशा में नगर निगम सख्ती से काम कर रहा है। शहर के विभिन्न स्थानों पर लोग निगम की गाड़ी में कूड़ा डालने के बजाए सड़क पर डालते हैं। सड़क पर कूड़ा डालने वालों पर रोक लगाने को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। निगम ऐसे स्थानों को चिन्हित करेगा जहां रोजाना लोग कूड़ा फेंकते हैं। पहले चरण में फिलहाल करीब 40 कैमरे लगाए जाने की योजना है। इससे कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखी जाएगी। जो भी व्यक्ति सड़क पर कूड़ा फेंकते हुए कैमरे में कैद होगा उसका फोटो लेकर कार्रवाई की जाएगी। बताया शहर को गंदा करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

