सड़क में कूड़ा डाला तो पकड़ लेंगे ये सीसीटीवी

ख़बर शेयर करें

सड़कों पर कूड़ा फेंककर हल्द्वानी की सुंदरता बिगाड़ने वालों की अब खैर नहीं। नगर निगम शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी कर रहा है। इससे वार्डों की सड़कों के किनारे कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखी जाएगी। निगम के अधिकारी दफ्तर के साथ ही मोबाइल एप की मदद से अलग-अलग वार्डों की निगरानी करेंगे। साथ ही कूड़ा फेंकते हुए कैमरे में कैद होने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गूगल इंजीनियर बने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के पूर्व छात्र ने छात्रों को दी सफलता के सूत्र

वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि हल्द्वानी की सड़कों को कूड़ा मुक्त करने की दिशा में नगर निगम सख्ती से काम कर रहा है। शहर के विभिन्न स्थानों पर लोग निगम की गाड़ी में कूड़ा डालने के बजाए सड़क पर डालते हैं। सड़क पर कूड़ा डालने वालों पर रोक लगाने को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। निगम ऐसे स्थानों को चिन्हित करेगा जहां रोजाना लोग कूड़ा फेंकते हैं। पहले चरण में फिलहाल करीब 40 कैमरे लगाए जाने की योजना है। इससे कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखी जाएगी। जो भी व्यक्ति सड़क पर कूड़ा फेंकते हुए कैमरे में कैद होगा उसका फोटो लेकर कार्रवाई की जाएगी। बताया शहर को गंदा करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page