सांपो में पकड़कर जंगल में छोड़ा, 11 फिट देख उड़ जाएंगे होश

ख़बर शेयर करें

रामनगर वन‌ विभाग के तराई पश्चिमी‌ व कोसी रेंज ‌सहित ‌सेव द स्नेक की टीम ने संयुक्त रूप से अनेकों सांपों को आबादी से निकाल कर सोसाइटी के संरक्षक‌ जितेद्रं पपनै के‌ नेतृत्व में घने जंगल मे किया आजाद।
जिसमे बिषेले 9 कोबरा साँप, 8 अजगर, 2 चेकरेड कीलबैक, 14 धामन, 3 रसल्स पाइपर, 2 कोपर ‌हेडेट,1 कोमन ट्रींकैट, 2 ब्राॅजं बैक्ड स्नेक, सांप भी शामिल रहे कुल 41 साँप कोसी वन क्षेत्र के घने जंगल मे छोड़े गए।
सांपो को जंगल मे छोड़ते समय संस्था के अध्यक् चद्रसैन कश्यप, बिक्की कश्यप,अनुज कश्यप,राजेश कश्यप, महेंद्र आर्य,नकुल कश्यप,अमन ‌गगंवार, सिटु़ं गंगवार,वन विभाग के कोसी वन क्षेत्र अधिकारी शेखर तिवारी,व विरेन्द्र प्रशाद ‌पाण्डे ,के निर्देश में के टेड़ा चौकी इंचार्ज वन दरोगा किशोरी लाल, सर्प विशेषज्ञ अर्जुन कश्यप,व तराई पश्चिमी वन प्रभाग के क्षेत्र अधिकारी ‌देवद्र रजवार,के नेतृत्व में सर्प विशेषज्ञ किशन कश्यप, अरविंद,किरन ,कमलेश, सुमन, आदि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page