प्रापर्टी डीलर को नगदी तमंचे के साथ पकड़ा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । नैनीताल पुलिस ने नगर में हाल ही में हुई फायरिंग की घटना के बाद चेकिंग अभियान तेज कर दिया है । कोतवाली पुलिस ने देर रात नशे में धुत कार चालक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि हल्द्वानी शहर में फायरिंग तथा हत्या की घटनाओं के दृष्टिगत पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने क्षेत्र में रात्रि के दौरान प्रभावी चेकिंग कर क्षेत्र में पाए जाने वाले संदिग्धों तथा अपराधी किस्म के तत्वों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं । जिस आदेश के क्रम में कल रात्रि को हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के उचित पर्यवेक्षण में पुलिस टीम को भली – भांति ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । एसपी सिटी द्वारा स्वयं फील्ड में मोर्चा लेकर हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजीत राठौर कॉन्स्टेबल , हेड कांस्टेबल अशोक जोशी , कॉन्स्टेबल मोहम्मद अजहर , कांस्टेबल मुजम्मिल की गठित पुलिस टीम द्वारा तिकोनिया चौराहा हल्द्वानी पर प्रभावी चेकिंग करते हुए एक व्यक्ति घनश्याम सुयाल पुत्र महेश चंद्र सुयाल निवासी पनियाली देवला आटा चक्की के पास कटघरिया थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 41 वर्ष को वाहन संख्या यू 0 के0-04एजे0-1763 ब्रेजा कार को तेज स्पीड में लाते हुये देखकर रोका गया तो वाहन में बैठे व्यक्ति घनश्याम द्वारा नशे का सेवन किया हुआ प्रतीत हुआ । जिसको संदिग्ध देखते हुये व्यक्ति / वाहन की चैकिंग की गयी जिस पर घनश्याम के कब्जे से 315 बोर अवैध तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए तथा उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफ 0 आर 0 संख्या 586/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page