कपड़े की दुकान में चरस का कारोबार पकड़ा

ख़बर शेयर करें

-कपड़े की दुकान में करता था चरस का कारोबार
कपड़े की दुकान से चरस की सप्लाई करने वाले दो तस्करो को पुलिस, ए एन टी एफ तथा एसओजी ने संयुक्त रूप से लगभग 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक बाइक और बरामद हुआ है। गुरुवार को थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुप्त सूचना पर बुधवार देर रात्रि एसओजी प्रभारी बिजेंद्र शाह के नेतृत्व में एएनटीएफ उप निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान तथा दिनेशपुर उप निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने चक्की मोड़ कपड़ा व्यापारी वीरेंद्र आर्य उर्फ बाली तथा मजरा आनंद सिंह निवासी सुरेंद्र सिंह को 900 ग्राम चरस तथा बाइक संख्या यूके 06 ए एक्स 8490 के साथ पर गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया यहां दोनों लंबे समय से चरस का कारोबार कर रहा था। जिनको पुलिस तथा एसओजी व नारकोटिक्स विभाग के द्वारा रेकी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया कि एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करके आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। टीम में एसओजी प्रभारी विजेंदर शाह, नारकोटिक्स उप निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान, दिनेशपुर थाने से उपनिरीक्षक मनोज कुमार, भुवन चंद जोशी, गणेश पांडे, ललित कुमार,राजेंद्र कश्यप,नीरज भोज, गोकुल टम्टा, विनोद खत्री तथा महिला कांस्टेबल अरुणा आदि शामिल थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page