


भवाली। पुलिस ने महिला व उसके बच्चे के साथ मारपीट करने वालो पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। चापड़ निवासी एक महिला ने वर्ष 2023 में तहरीर देकर पुलिस से कहा था कि उनके पड़ोसियों ने उनके व उनके 17 वर्षीय पुत्र के साथ पड़ोसियों ने मारपीट व गाली गलौज व मेरे साथ छेड़खानी व जान से मॉरने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने काईवाई कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी। उस वक्त मुकदमा दर्ज होने के बाद कोर्ट से सभी रिहा हो गए थे। जिसके बाद महिला ने उच्य अधिकारियों को पैर सौप फिर कार्रवाई की मांग की, जिस पर कोतवाली में 323,354,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया की सभी पर आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें