भतरौंजखान थाने में धोखाधड़ी के एक पुराने मुकदमें से आहत चल रहे एक व्यक्ति ने जैंती चौकी प्रभारी से फोन कर जमकर अभद्रता और घर से उठाकर काट डालने की धमकी तक दे डाली। चौकी प्रभारी ने स्वयं को आरोपी से खतरा बताते हुए रविवार रात लमगड़ा थाने में केस दर्ज कराया है।
चौकी प्रभारी गंगाराम गोला ने लमगड़ा थाने में दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम उनके मोबाइल पर अरुण कुमार नामक व्यक्ति ने फोन किया। उनसे कहा कि तुम मेरी और पत्नी व बेटे की मौत के जिम्मेदार रहोगे। कुछ देर बाद आरोपी गाली गलौज पर उतर आया और धमकी दी कि घर से उठवाकर कटवा दूंगा। चौकी प्रभारी गोला की ओर से बार-बार फोन काटा गया, लेकिन आरोपी बार-बार फोन कर धमकाता रहा। आरोपी का कहना था कि वह पीरूमद्वारा चौकी के बाहर खड़ा है। पुलिस में दम है तो उसे गिरफ्तार कर ले जाए या मेरा किडनैप करवा ले। चौकी प्रभारी का कहना है कि बाद में उन्हें ध्यान आया कि आरोपी सांकर सल्ट निवासी अरुण के खिलाफ उन्होंने पूर्व में भतरौंजखान थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। तब से उनसे रंजिश पाले हुए है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें