भवाली। रामगढ़ में एक कम्पनी के युवक पर अनैतिक कृत्य करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीपक मेहता ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि कंपनी में बाहर से आये हुए कर्मचारी रामगढ़ में काफी समय से कार्य कर रहे हैं। जिसमें कार्य करने वाले मोहम्मद आरिफ ने क्षेत्र की एक सीधी साधी युवती को बहला फुसलाकर नाम बदलकर अपने चंगुल में फसाया। साथ ही अनैतिक कृत्य किया। जिससे कर्मचारी के विरुद्ध आक्रोश है। ये लोग बाहर से आकर देवभूमि को अपवित्र कर रहे है। और क्षेत्र में अपने जघन्य कृत्यों से माहौल खराब करने पर का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों द्वारा जान बूझकर धार्मिक भावनाओं को चोटिल किया जा रहा है। आगे कहा कि सभी की सघनता से जाँच की जानी आवश्यक है। ऐसे अपराधी अपने नाम बदलकर सीधी साथी बालिकाओं को अपने झूठे जाल में फंसाकर उनके जीवन के लिए खतरा बने हुए हैं। कहा क्षेत्र का माहौल खराब न हो और देवभूमि में ऐसे दैत्यों को बाहर खदेड़ा जा सके। इसके लिए जांच करना जरूरी है। उन्होंने पुलिस से करवाई की मांग की। कहा कर्मचारियों का सत्यापन कराने के अतिरिक्त प्रकरण में लिप्त पाये गये व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि मोहम्मद आरिफ पर मुकदमा दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

