हल्द्वानी में कार ट्रक की टक्कर, कई घायल

ख़बर शेयर करें

गौलापार बाईपास रोड पर ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को गौला बाईपास रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड के सामने कट से शनि बाज़ार लिंक रोड की ओर मुड़ रहे ट्रक ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, घायलों को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना में कार संख्या UK 04 S 9471 पूरी तरह से आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक संख्या UK 04 CC 1616 अचानक विपरीत दिशा में मुड़ा और सामने से आ रही कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पिचक गया और उसमें बैठे चारों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए बाईपास पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों की पहचान की जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page