भीमताल से दस किलोमीटर दूर सलडी के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वही स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर चालक को वाहन से बाहर निकाला और उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीत राठौड़ ने बताया बागेश्वर से नीरज कुमार पुत्र मदन कुमार बागेश्वर निवाशी अपने निजी वाहन से हल्द्वानी को जा रहा था। तभी सलडी के पास नीरज ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिससे वाहन सड़क से नीचे जा गिरा। मौके पर पहुंच कर चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस से हल्द्वानी भेजा जा रहा है। वाहन में नीरज अकेला था.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

