घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में चुने गए कैप्टन, इनको मिली जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

भवाली। मंगलवार को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल सत्र 2022-23 के लिए सभी विभागों के कैप्टन नियुक्त किये गए। जिसके तहत अमन सिंह को स्कूल कैप्टन, उप कैप्टन विवेक जोशी, अकादमिक कैप्टन कुशाग्र दुर्गापाल, स्पोर्ट्स कैप्टन पूरब सिंह, एनसीसी कैप्टन आदित्य यादव, बैंड कैप्टन पीयूष रौतेला को सौपा गया। और वरिष्ठ सदनों के कप्तान कैडेट आयुषमान् रावत, अश्विनी कुमार, अभिनव चौहान, वंश डांगी व कनिष्ठ सदनों के कप्तान कैडेट बादल सिंह, रुद्र प्रताप, श्रेष्ठ जोशी, अनंत सिंह एवं सजग सैनी को नियुक्त किए गए। सभी को विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीके ठाकुर एवं मुख्य अतिथि पीडी ओझा ने स्कंधपट्ट पहनाकर सम्मानित किया। और सभी नव नियुक्त कैप्टनो को विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कमांडर एस नागराजन ने शपथ ग्रहण करवाई। इस दौरान मुख्य अतिथि पीडी ओझा ने कैडेट्स को कड़ी मेहनत कर देश सेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयनित हो सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल का मान बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम के अंत में समस्त सैनिक स्कूल परिवार ने नव नियुक्तियों को शुभकामनाएँ दी।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page