बिना शासन की मंजूरी के रेडियोलॉजिस्ट को सीएमएस उप जिला अस्पताल का जिम्मा देने पर सचिव स्वास्थ्य ने डीजी हेल्थ का मांगा स्पष्टीकरण

ख़बर शेयर करें

बिना शासन की मंजूरी लिए रेडियोलॉजिस्ट को सीएमएस उप जिला अस्पताल काशीपुर का जिम्मा देने पर सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने गहरी नाराजगी जताई।

उन्होंने इस मामले में स्वास्थ्य महानिदेशक से स्पष्टीकरण तलब किया। इस मामले में शासन स्तर से तीन सदस्यीय जांच समिति भी बना दी है। काशीपुर में संयुक्त निदेशक डॉक्टर खेम पाल रेडियोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत रहे। स्वास्थ्य महानिदेशक ने उन्हें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय काशीपुर का जिम्मा दे दिया। इसके लिए विधिवत शासन स्तर से मंजूरी नहीं ली गई। इस मामले में सचिव स्वास्थ्य की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है। समिति में अनुसचिव जसविंदर कौर, सुनील कुमार डोभाल को सदस्य बनाया गया है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page