कैबिनेट मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू,

ख़बर शेयर करें

पूर्व केबिनेट मंत्री के बेटे और उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नेता कनक धनै पर महिला से मारपीट और दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जल्द पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराएगी। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए हैं।

रायवाला पुलिस के मुताबिक देहरादून निवासी एक 30 वर्षीय शादीशुदा महिला ने इसकी लिखित शिकायत की है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी कनक धनै से सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर बातचीत हुई। इस बीच कनक ने अप्रैल 2021 में देहरादून में उससे मुलाकात की। इसी मुलाकात के दौरान दुष्कर्म का आरोप है। इसके बाद कनक ने महिला का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। महिला के मुताबिक डिप्रेशन में आने पर उसने सुसाइड का प्रयास भी किया। महिला का आरोप है कि बीती 13 जनवरी को छिद्दरवाला में कनक धनै ने मुलाकात के दौरान उससे मारपीट की, जिस पर वह शिकायत लेकर थाने पहुंची। पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए कनक धनै के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 323 के तहत दुष्कर्म और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page