आज उपचुनाव से चारो उमीदवारों के भाग्य का फैसला मशीनों में बंद हो हलजायेगा। सुबह 7 बजे से वोटर केन्द्रों में आने लगे थे। अब सांख्च बढ़ने लगी है। सब उत्साह से अपने उमीदवार के लिए वोट की अपील भी कर रहे हैं। म्पावत विस सीट पर पहली बार हो रहा उपचुनाव उत्तराखंड राज्य बनने के बाद चम्पावत विस सीट पर पहली बार उपचुनाव हो रहा है । जिसमें मुख्यमंत्री खुद प्रत्याशी के तौर पर अन्य तीन प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने को तैयार हैं । इससे पहले चार बार के उपचुनाव में तत्काली सीएम रामनगर , धुमाकोट , सितारगंज और धारचूला सीट पर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं । इसके साथ ही पहली बार यहां कांग्रेस ने किसी महिला प्रत्याशी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है । यह भी पहली बार है जब राज्य बनने के बाद पहली बार कांग्रेस ने चम्पावत सीट पर अपना प्रत्याशी बदला है ।
दो माह पहले 67 फीसदी हुआ था मतदान बीते विधानसभा चुनाव में चम्पावत विधानसभा सीट पर कुल 67 फीसदी मतदान हुआ था । तब कुल 63370 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया था । इनमें से 30768 पुरुषों और 32602 महिला मतदाताओं ने वोट दिया था । महिला वोटर हर बार विजेता प्रत्याशी की जीत में अहम भूमिका निभाती आई हैं । दो माह पूर्व भी विस चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने करीब 10 फीसदी अधिक मतदान किया था । इस बार उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है ।
चंपावत उपचुनाव के लिए आज म 31 मई को मतदान शुरू हो गया है । वोटरों में वोटिंग को लेकर काफी जोश दिखाई दे रहा है । सीएम पुष्कर सिंह धामी , कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी सहित चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर है । कैलाश गहतोड़ी ने दिया था इस्तीफा चम्पावत से विधानसभा चुनाव जीते कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी सदस्यता से इस्तीफा सौंपकर सीएम के लिए सीट छोड़ी थी । सीएम के खिलाफ कांग्रेन ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है । इसके अलावा दो और प्रत्याशी सपा समर्थित ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चुनाव मैदान में हैं । मतदाताओं की संख्या बढ़ी बीते चुनावों की अपेक्षा इस बार चम्पावत विस सीट पर मतदाताओं की संख्या 197 बढ़ी है । वर्तमान में 96213 कुल मतदाता 31 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । जिसमें 50171 पुरुष और 46082 महिलाएं पंजीकृत हैं । वहीं पहाड़ की अपेक्षा मैदानी क्षेत्र हर बार ही विस चुनावों के परिणाम में अहम भूमिका निभाता है । मैदानी क्षेत्र टनकपुर- बनबसा में 53 हजार से अधिक तो पहाड़ी इलाके में महज 43 हजार वोटर हैं चम्पावत विधानसभा में उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है । अभी वोटिंग के धीमी गति से चल रही है । यही हाल टनकपुर बनबसा में भी रहा । उम्मीद जताई जा रही है कि धीरे – धीरे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी सुबह 7 बजे चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें