रोडवेज की लोहाघाट से देहरादून जा रही बस सोमवार दोपहर हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर कनखल क्षेत्र में स्टीयरिंग लॉक होने से पलट गई। सीपीयू ने गंभीर घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल भेजा।
प्रेमनगर आश्रम चौराहे से होकर रोडवेज बस सर्विस लेन पर ऋषिकुल पुल पर पहुंचने से पहले हैंडिल लॉक होने से पलट गई। राहगीरों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर सवारियों को बाहर निकाला। इधर, सीपीयू प्रभारी हितेश कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी घटना की जानकारी ली।
सीपीयू प्रभारी ने चालक के हवाले से बताया अचानक स्टीयरिंग लॉक होने से दुर्घटना हुई है। बताया कि घायलों में सतपुली निवासी सात वर्षीय रक्षित डेढ़ वर्षीय अक्षिता, ज्वालापुर के कमल किशोर, दून के हरजीत, दून के सीएच नायडू को गंभीर चोटें आई हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें