थाना टप्पल के यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज के पास एक प्राईवेट बस ने रविवार दोपहर को महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे जम्मू के श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मार दी, जिसमें महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
स्नान कर घार वापस जा रहे थे जम्मू-कश्मीर के पांच श्रद्धालु कार से प्रयागराज के महाकुम्भ स्नान करने के बाद वापस अपने घर जम्मू वापस लौट रहे थे। तभी यमुना एक्सप्रेस वे के 48वें प्वाइंट पर आगरा से दिल्ली की ओर जा रही एक प्राईवेट बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकाला जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें