नगर के दो आंगनबाड़ी में पिछले 18 माह से भवाली स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन स्वामियों को किराया नहीं दिए जाने से नाराज भवन स्वामियों ने सोमवार को केंद्रों में ताला लगा दिया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लगने से केंद्र में पढ़ने आने वाले बच्चों को परेशान होना पड़ा। भवन स्वामियों ने कहा दो साल से उन्हें भवन का किराया नहीं दिया है इसको लेकर उन्होंने ताला लगाया है। इधर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शोभा सिंह ने कहा कि नगर क्षेत्र के दो भवन स्वामियों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगाया है। भवन स्वामियों से वार्ता की जा रही है और जल्द समस्या हल की जाएगी। उन्होंने कहा कि किराए पर संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन स्वामियों को किराए के भुगतान के लिए निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है। धनराशि स्वीकृत होने के किराए का भुगतान कर दिया जाएगा। इधर अभिभावकों ने भी आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद होने पर नाराजगी जाहिर की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

