जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने आज जिला योजना समिति की बैठक ली, जिसमें, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिले के सभी विधायक, ब्लाक प्रमुख और डीपीसी मेंबर मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने विधायकों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा भी की। साथ ही 2023-24 में नैनीताल जिले के विकास कार्यों के लिए 65 करोड़ का बजट जारी किया गया, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा कि जब अप्रैल माह में बजट आवंटन के साथ ही सभी प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं। वही हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा की पिछले साल की कई योजनाओं का भुगतान अभी तक लंबित है, इसके अलावा कुछ विभागों के अधिकारी भी बैठक में नहीं पहुंचे थे जिस कारण उन विभागों पर चर्चा नहीं हो पाई, उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विभाग बजट मिलने के बाद भी उसे खर्च नहीं कर पा रहे हैं, जिससे विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

