ग्राम प्रधान मार्ग को ठीक करने की मांग
गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के कैंची मुख्य मार्ग से ग्राम हरताप को जाने वाले मार्ग में आज सुबह एक पोकलैंड चलने से मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते अब मार्ग में जगह जगह दरारे आ गयी, जिसके चलते हरतपा की ग्राम प्रधान विमला रौतेला द्वारा पी डब्लू डी विभाग पर सड़क को खराब करने का आरोप लगाया गया। जिसमे ग्राम प्रधान ने कहा कि उनकी ग्राम सभा हरतपा को जाने का केवल एक ही मार्ग है और वह मार्ग भी पिछले 2 वर्षों से बदहाल पड़ा हुवा है, जिनमें आज विभाग द्वारा बिना किसी जानकारी के भारी भरकम पोकलैंड मशीन को चला कर मार्ग को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसमें अब बारिश होने के चलते अब जगह जगह से दरारें आ गयी है, ग्राम प्रधान ने आगे कहा कि एक तो पहले से ही मार्ग में डामरीकरण का कार्य कई वर्षों से नही किया जा सका है ऊपर से विभाग द्वारा मार्ग को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है, उन्होंने कहा कि अगर मार्ग को जल्द ठीक नही किया गया तो ग्राम सभा के लोगो के साथ आन्दोलन कर दिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें