4 दिनों में कार्य नही होने पर ग्रमीण सड़क पर उतारने को तैयार
गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा पिछ्ले 3 वर्ष पहले से काकड़ीघाट से क्वारब तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया है, जिसमें सुयालबाड़ी के समीप सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई ग्रामसभा सुयालबाड़ी, चाफ़ा, गंगरकोट, इत्यादि को जाने वाले रास्ते तथा पेयजल लाइनों को भारी नुकसान हुआ था, जिसमें ग्रामीण पिछले 2 वर्ष से रास्ते तथा पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने की मांग करने को लेकर विभागीय अधिकारी होता है जिलाधिकारी को लिखित रूप में दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्य करने की शुरूवात तक नहीं की जा सकी है जिसके चलते अब ग्रामसभा के लोगों का सब्र के टूट गया है तथा उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से 4 दिन के भीतर कार्य की शुरुआत करने की मांग की है, वही कार्य ना होने मि दशा में ग्रामसभा के लोगों द्वारा सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

